धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का


                ये एक सच्ची घटना है                                                     

बरेली का रहने वाला एक लड़का था जिसका नाम मनीष था वो नौकरी की तलाश में मुम्बई गया वहां उसे नौकरी मिल गई और वो नौकरी  करने लगा करते  करते कुछ दिन गुजर गए फिर उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई वो मुम्बई की रहने वाली थी उसका नाम नीतू था।


धीरे धीरे नीतू और मनीष में बात चीत होने लगी करते करते दोनों प्यार करने लगे नीतू मनीष से बहुत प्यार करती थी लेकिन मनीष नीतू को प्यार नहीं करता था उसे इस्तेमाल करता था करते करते कुछ दिन गुजर गए फिर मनीष एक दिन अपने गांव गया

Dhobi ka kutta ghar ka na ghat ka hinai story


गांव में उसकी शादी शाहजहांपुर की रहने वाली पिंकी के साथ हो गई दोनों खुशी खुशी सहने लगे कुछ दिन बाद मनीष पिंकी को लेकर मुम्बई आया कुछ दिन के बाद नीतू को मनीष की शादी के बारे में पता चल गया नीतू ने मनीष को बहुत बुरा भला कहा दोनों में बहुत लड़ाई हुई


धोबी का कुत्ता घर का ना घाट का Hindi Story


लेकिन नीतू मनीष से बहुत प्यार करती थी इसलिए नीतू मनीष को छोड़ ना सकी मनीष तो चाहता ही था कि नीतू और पिंकी दोनों को रखे कुछ दिन के बाद पिंकी को नीतू के बारे में पता चल गया पिंकी ने भी मनीष को बहुत कुछ सुनाया और कहा कि तुम नीतू को छोड़ दो

लेकिन मनीष को पिंकी की बात का कोई फर्क नहीं पड़ा और मनीष पिंकी को मारने पीटने लगा जब जब पिंकी नीतू को छोड़ ने के लिए कहती तब तब मनीष पिंकी को मारता पीटता करते करते मनीष को पिंकी से नाफर्रत
होने लगी

फिर मनीष नीतू को चाहने लगा और वो नीतू को कोटमैरिज करने के लिए कहा तो नीतू ने कहा तुमने पिंकी से शादी की है तो कोटमैरीज कैसे हो सकती है तुम पिंकी को तलाक दे दो तभी कोटमैरीज़ हो सकती है तब मनीष ने अपनी बीबी पिंकी को तलाक दे दिया

ये बात नीतू को पता चला तो नीतू ने सोचा कि मनीष ने मेरे लिए अपनी बीबी को तलाक दे दिया हो अगर उसे कोई और मिल गया तो वो मुझे भी तलाक दे देगा तब नीतू ने मनीष से बात करना बंद कर दिया और अपना नंबर बंद कर दिया

तब मनीष ने नीतू से बात करने की बहुत कोशिश की लेकिन बात ना हो सकी और कुछ दिन के बाद नीतू के मामी पापा ने नीतू की शादी रामपुर के रहने वाले सतीश नाम के लडके के साथ कर दी ये हादसा मनीष बरदाश नहीं कर सका और पागल हो गया अभी भी वो पागल खाने में भर्ती है
धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का Reviewed by Anand Singh on May 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.