अपराधी प्रेमी
भागलपुर जिले के एक थाने में एक खतरनाक अपराधी जेल में बंद होने के बावजूद महिला पुलिस कर्मी को लेकर फरार हो जाता है उस अपराधी का नाम बबलू था और उस महिला पुलिस कर्मी का नाम शिल्पा था ऐसे में पूरे पुलिस थाने में हड़कंप मच जाता है पुलिस डिपार्टमेंट की इज्जत दांव पर लग जाती है सिर्फ उंगली ही नहीं बल्कि सवाल भी उठने लगते हैं तो आइए जानते हैं हमारी इस कहानी के पात्रों के बारे में
पुलिस थाने में सभी पुलिस एक ही बात करते हैं और सभी परेशान भी रहते हैं एक कहता है सर बबलू ने जो लेटर छोड़ा है उससे सिर्फ जाहिर होता है कि उसने हमारी महिला पुलिस शिल्पा का अपहरण किया है दूसरा पुलिस कर्मी बोला सर मैं तो भगवान से यही प्रार्थना करूंगा कि हमारे थाने में बबलू जैसा कमीना कभी ना आए
तभी सर गुस्सा करने लगते हैं कहते हैं क्या बकवास कर रहे हो तुम हमसे मुजरिम को डरना चाहिए और तुम उससे डर रहे हो मैं चाहता हूं कि बबलू मेरे ही सर बंधे और मैं उसे थाने में घसीटते हुए ले आओ और उसकी ऐसी खातिरदारी करूं कि वह भी जिंदगी भर याद रखें
तुमने बबलू की फोटो भिजवा दी या फिर कहोगे कि सॉरी सर भूल गया पुलिस कर्मी बोला नहीं सर जैसा आपने कहा वैसे ही बाबू की फोटो मैंने सारे इलाके में भिजवा दी है सर बोले रोज तुम शहर के हर जगह ढूंढो इतना परेशानी तो हमें आतंकवादी पकड़ने में नहीं होती हमें किसी भी हालत में बबलू चाहिए
ध्यान रहे उसके कब्जे में हमारी महिला पुलिस कर्मी भी है उसे कोई भी नुकसान नहीं होना चाहिए उसके मां बाप पर क्या बीत रही होगी उधर शिल्पा की मां का रो-रोकर बुरा हाल था कह रहे थे मेरी फूल जैसी बच्ची पता नहीं उस पर क्या बीत रही होगी
शिल्पा के पापा उसकी मां को चुप कराते हैं मत रो एक बाप के अंदर की आत्मा के रही है मेरी बेटी को कुछ नहीं होगा ऊपर वाला उसकी हिफाजत करेगा तुम थोड़ा हौसला रखो यह लो पानी पी लो
तभी एक पुलिस वाला अपने से बड़े ऑफिसर को शिल्पा की एक वीडियो दिखाता है और कहता है लेकिन मुझे अभी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा तभी बड़ा ऑफिसर कहता है इस वीडियो ने हम सबके होश उड़ा दिए आंखें खोल दी अब तक हम लोग इस गलत फैमिली में थे कि बबलू शिल्पा को लेकर फरार हुआ है मगर इसे देखकर मामला बिल्कुल उल्टा लगता है यह कहानी मैं तो जबरदस्त ट्विस्ट है यह सीसीटीवी देखकर क्या लग रहा है इस वीडियो से तो यह पता चल रहा है कि बबलू अपने पैसे के दम पर शिल्पा को सिर्फ अपनी अय्याशी का सामान बना कर रखा है
तभी दूसरा पुलिस वाला बोला हो सकता है शिल्पा को बबलू से प्यार हो गया हो इसीलिए उसने उसकी भागने में मदद की हो और शादी के चक्कर में वह भी भाग गई हो बड़े सर बोले खैर यह बात जनता में नहीं जानी चाहिए इससे पुलिस की बदनामी होगी और हमारी इतनी नाक कटेगी यह आप सब अच्छी तरीके से जानते होगे और यह बात मीडिया से छुपाते हैं और सीता के घर वालों से बात करने चलते हैं
तभी बड़े सर कहते हैं जाओ शिल्पा के घर वालों के पास जाकर कहना कि हम लापरवाह नहीं हैं आपकी बेटी एक मुजरिम के साथ मिली हुई है फिर कुछ पुलिसवाले शिल्पा के घर जाते हैं और कहते हैं हमें आपकी शिल्पा का ही नहीं अपने पूरे डिपार्टमेंट की इज्जत का भी ख्याल है इसी लिए अभी तक प्रेस वालों को हमने नहीं बताया
तभी उसकी मां बोली और बताओगे भी कैसे आप से हजारों सवाल पूछे जाएंगे आपको क्या लगता है आपकी यह मन धन बातों पर विश्वास कर लेंगे शिल्पा कब गई और कैसे गई आप पर हजार सवाल उठेंगे आप समझ रहे हैं ना पुलिस बोली हम तो समझ रहे हैं पर आप भी अच्छी तरह से समझ जाइए और यह देखिए तभी उनको शिल्पा का वह वीडियो दिखा देते हैं
उसकी मां कहती है मुझे नहीं देखनी यह घिनौनी हरकत पुलिस बोली देखिए अगर हम चाहते तो यही बात मीडिया को भी बता सकते थे लेकिन नहीं हमें आप लोगों की इज्जत का ख्याल था फिर भी हमारी पुलिस हर जगह पर लगी हुई है शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर है हमारे सभी लोग उन दोनों को तलाश कर रहे हैं
फिर कुछ दिनों के बाद शिल्पा और बबलू पकड़े जाते हैं पुलिस कहती है तुम्हें शर्म नहीं आई भागते हुए शिल्पा बोली मैं इसके साथ कैसे भाग सकती हूं अरे यह किसी की भी गोली का शिकार हो जाएगा सर मैं एक सिपाही हूं और मैं अपनी ड्यूटी अच्छे से जानती हूं
सर बोले फिर भी यह तुम्हें भगा ले गया तुम एक पुलिस वाली हो अगर तुम चाहती तो हमें बता सकती थी लेकिन तुम खुद इससे प्यार करती हो शिल्पा बोली मुझे इससे कोई प्यार नहीं है मैं इससे कोई प्यार नहीं करती मैं इससे प्यार क्यों करूंगी सर मेरी अक्ल मारी गई है क्या अरे मुझे अपनी इज्जत का ख्याल है मेरे इतने सारे रिश्ते आ रहे हैं और मुझे अपने मां-बाप की परवाह है और आप जानते हैं अगर मैं इसके बारे में सूचना देती तो यह मेरे मां बाप को मार डालता है यह मुझे लेकर भागा था मैं इसके साथ नहीं भागी थी रास्ते भर मुझे धमकी देता रहा मुझे डर आता रहा
सर बोले अच्छा तो बबलू तुम्हें धमकी देता रहा और तुम डरती रही नहीं शिल्पा सच तो यह है तुम भी इसके साथ भाग कर एक दूसरे की कसमें खा रहे हो शिल्पा बोली सर मुझे क्यों बदनाम कर रहे हो एक अबला लड़की पर लांछन लगाना कितना आसान होता है
सर बोले अच्छा यह वीडियो देखो तभी दोनों एक दूसरे को देखने लगते हैं फिर सर कहते हैं अब अपनी सफाई में कुछ कहना चाहती हो सिपाहियों शिल्पा और बबलू की सारी खातिरदारी करो बबलू बोला सर मेरी बात सुन लीजिए लेकिन पुलिस उसे लेकर चली जाती है
शिल्पा बोली सर मुझे माफ कर दीजिए गलती हो गई आगे से ऐसा नहीं होगा सर मेरी इज्जत का ख्याल कीजिए मेरे मां-बाप क्या सोचेंगे मेरे बारे में मेरे पापा तो दिल के मरीज हैं वह तो मर जाएंगे यह सोच कर कि मैं एक गुंडे से प्यार करती हूं सर माफ कर दीजिए सर बोले ठीक है शिल्पा यह तुम्हारा पाला गुना है लेकिन बहुत बड़ा गुनाह है फिर भी मैं अपनी जिम्मेदारी पर माफ करने का रिक्स ले रहा हूं ठीक है कल से ड्यूटी पर आ जाना शिल्पा जी सर धन्यवाद बोलकर घर चली जाती है
शिल्पा अपने घर पहुंचती है उसके पापा उसे एक जोर से तमाचा मारते हैं और कहते हैं शिल्पा तुम्हें कोई और नहीं मिला तेरी सारी सच्चाई सामने आ गई तू चली जा मेरी नजरों के सामने से शिल्पा बोली पापा मैं उससे प्यार करती हूं तभी उसकी मां कहती है प्यार किया भी तो एक गुंडे से आवारा से तुम्हें कोई और नहीं मिला तुम्हारे लिए कितने रिश्ते आए थे तुम्हें कोई नहीं भाया एक गुंडा तुम्हारे सपनों का राजकुमार कैसे हो गया
शर्म आती है मुझे अपने आप पर तू पैदा होते ही मर क्यों नहीं गई शिल्पा बोली अगर ऐसी बात है तो आप लोगों ने मेरे पैदा होते ही गला दबा देना चाहिए था पापा मैंने प्यार किया है बबलू से और मेरे प्यार के रास्ते में जो भी आएगा वह मेरा दुश्मन है मैं उसे जिंदा नहीं छोडूंगी
मां बोली शुक्र मना उस पुलिस वालों का जिन्होंने तेरी भागने की बात छुपाई तेरी इज्जत की खातिर शिल्पा बोली मेरी इज्जत की खातिर नहीं मां डिपार्टमेंट की इज्जत बचाने की खातिर शिल्पा के पापा बोले तुझे नौकरी से निकाल कर जेल में भी डाल सकते हैं शिल्पा बोली उन्हें एक होनहार की कद्र है उसके पापा बोले इससे तो बात करना ही बेकार है चलो यहां से
फिर एक दिन शिल्पा रात होने के बाद जेल में बबूल के पास मिलने जाती है और अपनी जेब से एक ऑलपीन निकालती है और बबलू की उंगली में छेद देती है तभी उस उंगली से खून निकलने लगता है और शिल्पा उसका हाथ पकड़ कर अपने माथे में ले जाती है और मांग भर लेती है ऐसे ही कई दिन जेल में चुप चुप के मिलती रही
फिर एक दिन सर शिल्पा को नौकरी से निकालने के लिए नोटिस भिजवाते हैं तभी पुलिस चौकी में शिल्पा आती है और कहती है सर यह क्या है आपने मुझे नौकरी से निकाल दिया लेकिन यह आपकी गलतफहमी है आपको क्या लगता है साइन कर देने से क्या मैं नौकरी छोड़ दूंगी मेरी नजरों में इसकी कोई कीमत नहीं है ट्रेनिंग की है मैंने मेरे मां बाप ने फीस भरी है जब जाकर मुझे मुश्किल से यह वर्दी मिली है
सर बोले शिल्पा मेरे सामने ऊंची आवाज में बात कैसे की शिल्पा बोली पुलिसकर्मी होने के नाते मैं तुम्हें डांट सकती हूं मैं नौकरी छोड़ने वाली नहीं हूं और लेटर को फाड़ देती है सर बोले तुम्हें माफ करके मैंने बहुत बड़ी गलती की मुझे लगा की तुम्हारा पश्चाताप सच्चा है लेकिन तुम तो बहुत बड़ी ड्रामेबाज निकली अब माफी की कोई गुंजाइश नहीं है मैं मजबूर हूं अब तुम यहां नौकरी नहीं कर सकती
शिल्पा बोली मेरा गुनहा क्या है मेरा प्यार ना तो कानून कि नजर में गलत है ना तो धर्म की नजर में बड़े बड़े गुनहा आप लोग करते हो मजा आप लोग लेते हो मेडल पाते हो और सजा हम लोगों को मिलती है आखिर किया किया है मैंने इतनी छोटी सी गलती के लिए इतनी बड़ी सजा दे रहे हैं मुझे
सर बोले यह छोटी नहीं है तुमने एक गुनहगार का साथ दिया वह भी एक आम आदमी की तरह पुलिस की वर्दी में पुलिस को कलंकित किया तुरंत यहां से निकल जाओ शिल्पा बोली सर यह धमकी किसको दे रहे हो अभी अभी अपने मां-बाप की जयजात को ठोकर मार कर आ रही हूं
कुछ दिनों बाद पुलिस थाने के बाहर कुछ शराबी आपस में झगड़ा करते हैं तभी पुलिस थाने से बाहर देखने के लिए आती है और देखती है कि तीन शराबी आपस में झगड़ा कर रहे थे तभी सारे पुलिस वाले उन तीनों शराबियों को भगाने में लग जाते हैं शिल्पा सभी को देखती है जब पुलिस बाहर है तो वह धीरे-धीरे बबलू के पास जाकर जेल का ताला खोल देती है और उसको लेकर भाग जाती है
कुछ देर बाद सर वहां आते हैं और कहते हैं पुलिस की आंखों में फिर से धूल झोंक गई यह बबलू ने भागकर अपनी मुश्किल को और बढ़ा लिया तुम लोग किसी काम के नहीं हो तुम सब अब बताओ हम अपने ऑफिसर को क्या जवाब देंगे जाओ शहर की तरह जो भी रास्ता जा रहा है उसे फॉलो करो अभी वह दूर नहीं गए होंगे तुम लोग यहां शादी में आए हो भागो उन दोनों के पीछे वह दोनों किसी भी हाल में नहीं बचने चाहिए दोनों को पकड़ो और अगर नहीं पकड़े गए तो सब की नौकरी गई जाओ भागो
तभी कुछ दूर जाते ही शिल्पा बोली बस थोड़ी सी देर है किसी से लिफ्ट लेकर हम जल्दी से दूर शहर पहुंच जाएंगे बबलू दूसरे शहर में जा के दूसरे नाम और अलग पहचान से रहेगा तभी उनको एक गाड़ी दिखाई देती है शिल्पा और बबलू गाड़ी को हाथ दिखाकर लिफ्ट मांग रहे थे गाड़ी वाला रोकता है और कहता है आइए जी कहां चलेंगे तभी शिल्पा बोली जी शहर गाड़ी वाला उन दोनों को बिठा लेता है शिल्पा भाई जरा जल्दी चलो और थोड़ी देर बाद बबलू और शिल्पा गाड़ी में बैठ कर शराब पीने लगते हैं
तभी बबलू गाड़ी वाले से कहता है शहर आ जाएगा तो हमें जगा देना और दोनों सो जाते हैं मगर गाड़ी वाला उन दोनों के सोने पर पुलिस थाना ले आता है और थाने में घुसकर सर को सारी बात बताता है तभी पुलिस गाड़ी के पास आती है और उन दोनों को गिरफ्तार कर लेती है सर बोले ओ हो आइए आइए शिल्पा मैडम वैसे आप वर्दी में तो रही ही नहीं शिल्पा एक अपराधी को फरार करने के जुर्म में मैंने तुम्हें गिरफ्तार किया है इसीलिए हथकड़ी लगवा दी
तभी शिल्पा गाड़ी वाले पर गुस्सा करने लगती है मगर सर कहते हैं चुप मेरा आदमी है और हां तुमने जिन शराबियों को पैसे देकर झगड़े करने का ड्रामा करवाया था उसने हमें पहले ही बता दिया था एक पुलिस मैडम ने झगड़ने को कहा था तभी मैंने सोचा पुलिस का काम तो झगड़ा शांत करवाना होता है फिर क्या था मेरा प्लान बनना शुरू हो गया और नतीजा सामने है
अब यह कहना जरूरी नहीं है कि तुम पर कौन सी धारा लगेगी और हां मिस्टर बबलू हो गया आपका डब्लू एक औरत के चक्कर में अब इस कहानी की हैप्पी एंडिंग पुलिस करेगी और तुम इस वर्दी के काबिल नहीं है इसका बेल्ट निकाल लो और ले जाओ इन दोनों को जेल में डाल दो
पुलिस थाने में सभी पुलिस एक ही बात करते हैं और सभी परेशान भी रहते हैं एक कहता है सर बबलू ने जो लेटर छोड़ा है उससे सिर्फ जाहिर होता है कि उसने हमारी महिला पुलिस शिल्पा का अपहरण किया है दूसरा पुलिस कर्मी बोला सर मैं तो भगवान से यही प्रार्थना करूंगा कि हमारे थाने में बबलू जैसा कमीना कभी ना आए
तभी सर गुस्सा करने लगते हैं कहते हैं क्या बकवास कर रहे हो तुम हमसे मुजरिम को डरना चाहिए और तुम उससे डर रहे हो मैं चाहता हूं कि बबलू मेरे ही सर बंधे और मैं उसे थाने में घसीटते हुए ले आओ और उसकी ऐसी खातिरदारी करूं कि वह भी जिंदगी भर याद रखें
अपराधी प्रेमी crime story
तुमने बबलू की फोटो भिजवा दी या फिर कहोगे कि सॉरी सर भूल गया पुलिस कर्मी बोला नहीं सर जैसा आपने कहा वैसे ही बाबू की फोटो मैंने सारे इलाके में भिजवा दी है सर बोले रोज तुम शहर के हर जगह ढूंढो इतना परेशानी तो हमें आतंकवादी पकड़ने में नहीं होती हमें किसी भी हालत में बबलू चाहिए
ध्यान रहे उसके कब्जे में हमारी महिला पुलिस कर्मी भी है उसे कोई भी नुकसान नहीं होना चाहिए उसके मां बाप पर क्या बीत रही होगी उधर शिल्पा की मां का रो-रोकर बुरा हाल था कह रहे थे मेरी फूल जैसी बच्ची पता नहीं उस पर क्या बीत रही होगी
शिल्पा के पापा उसकी मां को चुप कराते हैं मत रो एक बाप के अंदर की आत्मा के रही है मेरी बेटी को कुछ नहीं होगा ऊपर वाला उसकी हिफाजत करेगा तुम थोड़ा हौसला रखो यह लो पानी पी लो
तभी एक पुलिस वाला अपने से बड़े ऑफिसर को शिल्पा की एक वीडियो दिखाता है और कहता है लेकिन मुझे अभी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा तभी बड़ा ऑफिसर कहता है इस वीडियो ने हम सबके होश उड़ा दिए आंखें खोल दी अब तक हम लोग इस गलत फैमिली में थे कि बबलू शिल्पा को लेकर फरार हुआ है मगर इसे देखकर मामला बिल्कुल उल्टा लगता है यह कहानी मैं तो जबरदस्त ट्विस्ट है यह सीसीटीवी देखकर क्या लग रहा है इस वीडियो से तो यह पता चल रहा है कि बबलू अपने पैसे के दम पर शिल्पा को सिर्फ अपनी अय्याशी का सामान बना कर रखा है
तभी दूसरा पुलिस वाला बोला हो सकता है शिल्पा को बबलू से प्यार हो गया हो इसीलिए उसने उसकी भागने में मदद की हो और शादी के चक्कर में वह भी भाग गई हो बड़े सर बोले खैर यह बात जनता में नहीं जानी चाहिए इससे पुलिस की बदनामी होगी और हमारी इतनी नाक कटेगी यह आप सब अच्छी तरीके से जानते होगे और यह बात मीडिया से छुपाते हैं और सीता के घर वालों से बात करने चलते हैं
तभी बड़े सर कहते हैं जाओ शिल्पा के घर वालों के पास जाकर कहना कि हम लापरवाह नहीं हैं आपकी बेटी एक मुजरिम के साथ मिली हुई है फिर कुछ पुलिसवाले शिल्पा के घर जाते हैं और कहते हैं हमें आपकी शिल्पा का ही नहीं अपने पूरे डिपार्टमेंट की इज्जत का भी ख्याल है इसी लिए अभी तक प्रेस वालों को हमने नहीं बताया
तभी उसकी मां बोली और बताओगे भी कैसे आप से हजारों सवाल पूछे जाएंगे आपको क्या लगता है आपकी यह मन धन बातों पर विश्वास कर लेंगे शिल्पा कब गई और कैसे गई आप पर हजार सवाल उठेंगे आप समझ रहे हैं ना पुलिस बोली हम तो समझ रहे हैं पर आप भी अच्छी तरह से समझ जाइए और यह देखिए तभी उनको शिल्पा का वह वीडियो दिखा देते हैं
उसकी मां कहती है मुझे नहीं देखनी यह घिनौनी हरकत पुलिस बोली देखिए अगर हम चाहते तो यही बात मीडिया को भी बता सकते थे लेकिन नहीं हमें आप लोगों की इज्जत का ख्याल था फिर भी हमारी पुलिस हर जगह पर लगी हुई है शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर है हमारे सभी लोग उन दोनों को तलाश कर रहे हैं
फिर कुछ दिनों के बाद शिल्पा और बबलू पकड़े जाते हैं पुलिस कहती है तुम्हें शर्म नहीं आई भागते हुए शिल्पा बोली मैं इसके साथ कैसे भाग सकती हूं अरे यह किसी की भी गोली का शिकार हो जाएगा सर मैं एक सिपाही हूं और मैं अपनी ड्यूटी अच्छे से जानती हूं
सर बोले फिर भी यह तुम्हें भगा ले गया तुम एक पुलिस वाली हो अगर तुम चाहती तो हमें बता सकती थी लेकिन तुम खुद इससे प्यार करती हो शिल्पा बोली मुझे इससे कोई प्यार नहीं है मैं इससे कोई प्यार नहीं करती मैं इससे प्यार क्यों करूंगी सर मेरी अक्ल मारी गई है क्या अरे मुझे अपनी इज्जत का ख्याल है मेरे इतने सारे रिश्ते आ रहे हैं और मुझे अपने मां-बाप की परवाह है और आप जानते हैं अगर मैं इसके बारे में सूचना देती तो यह मेरे मां बाप को मार डालता है यह मुझे लेकर भागा था मैं इसके साथ नहीं भागी थी रास्ते भर मुझे धमकी देता रहा मुझे डर आता रहा
सर बोले अच्छा तो बबलू तुम्हें धमकी देता रहा और तुम डरती रही नहीं शिल्पा सच तो यह है तुम भी इसके साथ भाग कर एक दूसरे की कसमें खा रहे हो शिल्पा बोली सर मुझे क्यों बदनाम कर रहे हो एक अबला लड़की पर लांछन लगाना कितना आसान होता है
सर बोले अच्छा यह वीडियो देखो तभी दोनों एक दूसरे को देखने लगते हैं फिर सर कहते हैं अब अपनी सफाई में कुछ कहना चाहती हो सिपाहियों शिल्पा और बबलू की सारी खातिरदारी करो बबलू बोला सर मेरी बात सुन लीजिए लेकिन पुलिस उसे लेकर चली जाती है
शिल्पा बोली सर मुझे माफ कर दीजिए गलती हो गई आगे से ऐसा नहीं होगा सर मेरी इज्जत का ख्याल कीजिए मेरे मां-बाप क्या सोचेंगे मेरे बारे में मेरे पापा तो दिल के मरीज हैं वह तो मर जाएंगे यह सोच कर कि मैं एक गुंडे से प्यार करती हूं सर माफ कर दीजिए सर बोले ठीक है शिल्पा यह तुम्हारा पाला गुना है लेकिन बहुत बड़ा गुनाह है फिर भी मैं अपनी जिम्मेदारी पर माफ करने का रिक्स ले रहा हूं ठीक है कल से ड्यूटी पर आ जाना शिल्पा जी सर धन्यवाद बोलकर घर चली जाती है
शिल्पा अपने घर पहुंचती है उसके पापा उसे एक जोर से तमाचा मारते हैं और कहते हैं शिल्पा तुम्हें कोई और नहीं मिला तेरी सारी सच्चाई सामने आ गई तू चली जा मेरी नजरों के सामने से शिल्पा बोली पापा मैं उससे प्यार करती हूं तभी उसकी मां कहती है प्यार किया भी तो एक गुंडे से आवारा से तुम्हें कोई और नहीं मिला तुम्हारे लिए कितने रिश्ते आए थे तुम्हें कोई नहीं भाया एक गुंडा तुम्हारे सपनों का राजकुमार कैसे हो गया
शर्म आती है मुझे अपने आप पर तू पैदा होते ही मर क्यों नहीं गई शिल्पा बोली अगर ऐसी बात है तो आप लोगों ने मेरे पैदा होते ही गला दबा देना चाहिए था पापा मैंने प्यार किया है बबलू से और मेरे प्यार के रास्ते में जो भी आएगा वह मेरा दुश्मन है मैं उसे जिंदा नहीं छोडूंगी
मां बोली शुक्र मना उस पुलिस वालों का जिन्होंने तेरी भागने की बात छुपाई तेरी इज्जत की खातिर शिल्पा बोली मेरी इज्जत की खातिर नहीं मां डिपार्टमेंट की इज्जत बचाने की खातिर शिल्पा के पापा बोले तुझे नौकरी से निकाल कर जेल में भी डाल सकते हैं शिल्पा बोली उन्हें एक होनहार की कद्र है उसके पापा बोले इससे तो बात करना ही बेकार है चलो यहां से
फिर एक दिन शिल्पा रात होने के बाद जेल में बबूल के पास मिलने जाती है और अपनी जेब से एक ऑलपीन निकालती है और बबलू की उंगली में छेद देती है तभी उस उंगली से खून निकलने लगता है और शिल्पा उसका हाथ पकड़ कर अपने माथे में ले जाती है और मांग भर लेती है ऐसे ही कई दिन जेल में चुप चुप के मिलती रही
फिर एक दिन सर शिल्पा को नौकरी से निकालने के लिए नोटिस भिजवाते हैं तभी पुलिस चौकी में शिल्पा आती है और कहती है सर यह क्या है आपने मुझे नौकरी से निकाल दिया लेकिन यह आपकी गलतफहमी है आपको क्या लगता है साइन कर देने से क्या मैं नौकरी छोड़ दूंगी मेरी नजरों में इसकी कोई कीमत नहीं है ट्रेनिंग की है मैंने मेरे मां बाप ने फीस भरी है जब जाकर मुझे मुश्किल से यह वर्दी मिली है
सर बोले शिल्पा मेरे सामने ऊंची आवाज में बात कैसे की शिल्पा बोली पुलिसकर्मी होने के नाते मैं तुम्हें डांट सकती हूं मैं नौकरी छोड़ने वाली नहीं हूं और लेटर को फाड़ देती है सर बोले तुम्हें माफ करके मैंने बहुत बड़ी गलती की मुझे लगा की तुम्हारा पश्चाताप सच्चा है लेकिन तुम तो बहुत बड़ी ड्रामेबाज निकली अब माफी की कोई गुंजाइश नहीं है मैं मजबूर हूं अब तुम यहां नौकरी नहीं कर सकती
शिल्पा बोली मेरा गुनहा क्या है मेरा प्यार ना तो कानून कि नजर में गलत है ना तो धर्म की नजर में बड़े बड़े गुनहा आप लोग करते हो मजा आप लोग लेते हो मेडल पाते हो और सजा हम लोगों को मिलती है आखिर किया किया है मैंने इतनी छोटी सी गलती के लिए इतनी बड़ी सजा दे रहे हैं मुझे
सर बोले यह छोटी नहीं है तुमने एक गुनहगार का साथ दिया वह भी एक आम आदमी की तरह पुलिस की वर्दी में पुलिस को कलंकित किया तुरंत यहां से निकल जाओ शिल्पा बोली सर यह धमकी किसको दे रहे हो अभी अभी अपने मां-बाप की जयजात को ठोकर मार कर आ रही हूं
कुछ दिनों बाद पुलिस थाने के बाहर कुछ शराबी आपस में झगड़ा करते हैं तभी पुलिस थाने से बाहर देखने के लिए आती है और देखती है कि तीन शराबी आपस में झगड़ा कर रहे थे तभी सारे पुलिस वाले उन तीनों शराबियों को भगाने में लग जाते हैं शिल्पा सभी को देखती है जब पुलिस बाहर है तो वह धीरे-धीरे बबलू के पास जाकर जेल का ताला खोल देती है और उसको लेकर भाग जाती है
कुछ देर बाद सर वहां आते हैं और कहते हैं पुलिस की आंखों में फिर से धूल झोंक गई यह बबलू ने भागकर अपनी मुश्किल को और बढ़ा लिया तुम लोग किसी काम के नहीं हो तुम सब अब बताओ हम अपने ऑफिसर को क्या जवाब देंगे जाओ शहर की तरह जो भी रास्ता जा रहा है उसे फॉलो करो अभी वह दूर नहीं गए होंगे तुम लोग यहां शादी में आए हो भागो उन दोनों के पीछे वह दोनों किसी भी हाल में नहीं बचने चाहिए दोनों को पकड़ो और अगर नहीं पकड़े गए तो सब की नौकरी गई जाओ भागो
तभी कुछ दूर जाते ही शिल्पा बोली बस थोड़ी सी देर है किसी से लिफ्ट लेकर हम जल्दी से दूर शहर पहुंच जाएंगे बबलू दूसरे शहर में जा के दूसरे नाम और अलग पहचान से रहेगा तभी उनको एक गाड़ी दिखाई देती है शिल्पा और बबलू गाड़ी को हाथ दिखाकर लिफ्ट मांग रहे थे गाड़ी वाला रोकता है और कहता है आइए जी कहां चलेंगे तभी शिल्पा बोली जी शहर गाड़ी वाला उन दोनों को बिठा लेता है शिल्पा भाई जरा जल्दी चलो और थोड़ी देर बाद बबलू और शिल्पा गाड़ी में बैठ कर शराब पीने लगते हैं
तभी बबलू गाड़ी वाले से कहता है शहर आ जाएगा तो हमें जगा देना और दोनों सो जाते हैं मगर गाड़ी वाला उन दोनों के सोने पर पुलिस थाना ले आता है और थाने में घुसकर सर को सारी बात बताता है तभी पुलिस गाड़ी के पास आती है और उन दोनों को गिरफ्तार कर लेती है सर बोले ओ हो आइए आइए शिल्पा मैडम वैसे आप वर्दी में तो रही ही नहीं शिल्पा एक अपराधी को फरार करने के जुर्म में मैंने तुम्हें गिरफ्तार किया है इसीलिए हथकड़ी लगवा दी
तभी शिल्पा गाड़ी वाले पर गुस्सा करने लगती है मगर सर कहते हैं चुप मेरा आदमी है और हां तुमने जिन शराबियों को पैसे देकर झगड़े करने का ड्रामा करवाया था उसने हमें पहले ही बता दिया था एक पुलिस मैडम ने झगड़ने को कहा था तभी मैंने सोचा पुलिस का काम तो झगड़ा शांत करवाना होता है फिर क्या था मेरा प्लान बनना शुरू हो गया और नतीजा सामने है
अब यह कहना जरूरी नहीं है कि तुम पर कौन सी धारा लगेगी और हां मिस्टर बबलू हो गया आपका डब्लू एक औरत के चक्कर में अब इस कहानी की हैप्पी एंडिंग पुलिस करेगी और तुम इस वर्दी के काबिल नहीं है इसका बेल्ट निकाल लो और ले जाओ इन दोनों को जेल में डाल दो
अपराधी प्रेमी
Reviewed by Anand Singh
on
May 26, 2020
Rating:
No comments: