कटहल का पेड़

बीरबल को प्रकृति से प्रेम था वह अपना ज्यादा वक्त बाहर खुली जगह में बिताते थे उनके सबसे पसंदीदा जगह बादशाह अकबर का शाहीबाग था इस शाहीबाग को देख भाल एक नीर नाम का माली करता था वह एक संत आदमी था जो सीधी सादी जिंदगी जिया करता था और अपने बागों में खुश था

 बीरबल और नीर अक्सर बागों के पेड़ पौधे फूल फलों की दिलचस्प बातें करते थे बीरबल नीर के साथ अच्छा सलूक किया करते थे और नील भी बीरबल को काफी पसंद किया करता था एक दिन नीर रो रहा था और कह रहा था मैं तो लुट गया मैं तो बर्बाद हो गया और रोने लगा

Kathal ka ped Akbar Birbal story


तभी बीरबल वहां आते हैं और कहते हैं क्या हुआ नीर तुम रो क्यों रहे हो नीर बोला कुछ नहीं कुछ नहीं बीरबल बोला क्या मतलब कुछ नहीं तुम यहां बैठे जोर जोर से रो रहे हो मुझे बताओ दोस्त क्या हुआ नीर बोला हुजूर मैं अपने बचे हुए पैसे एक मटके में इकट्ठे करके इस पेड़ के नीचे छुपाता आया हूं मैं 20 साल से यह बचत करता आया हूं

कटहल का पेड़ Akbar Birbal story


और अब मैं क्या करूं बीरबल बोला धीरज रखो सब कुछ ठीक हो जाएगा अब बताओ क्या हुआ नीर बोला हुजूर आज मैंने यहां से पैसों का मटका निकालने के लिए खुदाई की पर वह यहां नहीं मिला किसी ने चुरा लिया है मेरा पैसा मुझे पता नहीं मैं क्या करूं आप ही बताइए मैं क्या करूं

 बीरबल बोला पर तुमने पैसे यहां क्यों रखें इस तरह जमीन के नीचे छुपा कर क्यों अपने पैसे घर पर क्यों नहीं रखे नीर बोला मैंने सोचा कौन इस पेड़ के नीचे देखेगा और मेरा पैसा हमेशा सुरक्षित रहेगा वैसे भी मैं अपना सारा वक्त यही बिताता हूं तो मेरी नजर हमेशा उस पर रहती थी

बीरबल बोला अगर ऐसा है तो जिसे तुमने बताया था तो चोर वही है किसे बताया था इसके बारे में नीर बोला किसी को भी नहीं हुजूर फिर बीरबल बोला तुम्हें किसी ने पैसे डालते हुए या निकालते हुए देखा होगा नीर बोला लेकिन यहां तो किसी का भी आना मना है सिवाय आपके जहांपनाह और उनके मंत्री के

बीरबल बोला हां तुम ठीक कह रहे हो मुझे कुछ वक्त दो मैं वादा करता हूं कि तुम्हारे पैसे ढूंढ दूंगा अब घबराओ मत घर जाकर आराम करो तभी बीरबल इतना कहकर वहां से चला जाता है अपने घर पर जाकर खूब सोचता है आखिरकार वहां से पैसे कहां गए अगर किसी को पैसे के बारे में नहीं मालूम तो इस पेड़ के नीचे क्यों खो देगा वो भी एक कटहल का पेड़

तो मुझे याद आया कोई वैद्य हकीम पेड़ के नीचे खोद सकता है दवाई बनाने के लिए हां यह ठीक है इतना कहकर बीरबल बादशाह अकबर के दरबार में पहुंचता है बादशाह अकबर को सारी बात बताता है और कहते हैं हुजूर मैं मंत्री जो बाघ का इस्तेमाल करते हैं मैं उनसे कुछ सवाल करना चाहूंगा

 अकबर बादशाह कहते हैं जरूर अगर यह तुम्हें चोर को पकड़ने में मदद करेगा तो पूछो तब बीरबल सभी से पूछता है क्या आप में से कोई भी हाल ही में बीमार थे या किसी कारण कोई दवाई की जरूरत पड़ी थी एक दरबारी बोला हां पिछले तीन-चार दिनों से मेरे गले में खराश है और मेरी पत्नी के बनाए हुए एक आयुर्वेदिक दवा ले रहा हूं

बीरबल बोला दवा बनाने के लिए जड़ी-बूटी कहां से मिली तभी दरबारी गुस्सा होने लगता है कहता है क्या मतलब जड़ी बूटी कहां से मिली वह उसे उसकी मां ने जयपुर से भेजी थी बीरबल बोला मुझे गलत मत समझिए मैं आप पर कोई इल्जाम नहीं लगा रहा हूं कुछ ही देर में मैं आपको सब समझा दूंगा

 और कोई है जो दवाई ले रहा हो तभी दूसरा दरबारी कहता है दरअसल कहते हुए शर्म ही आती है लेकिन मुझे कब्ज की शिकायत रहती है और जो मेरे हकीमजी हैं उन्होंने मुझे जड़ी बूटी की एक दवा दी थी जो मैं कई दिनों से ले रहा हूं

 बीरबल बोला यह हकीम जी कौन है क्या उन्हें दरबार में बुला सकते हैं दरबारी बोला जरूर बुला सकते हैं उनका नाम वेद प्रसाद है अकबर बादशाह कहते हैं बीरबल हमें माली के पैसे चोरी होने और इस दवाइयों के बीच कोई संबंध नहीं है तुम क्या साबित करना चाहते हो

बीरबल बोला हुजूर मुझे कुछ वक्त और दीजिए और धीरज रखिए मैं आपको सब कुछ समझा दूंगा अकबर बादशाह कहते हैं ठीक है बीरबल करवाई जारी रखो वेद प्रसाद को हाजिर किया जाए वेद प्रसाद वहां आते हैं और कहते हैं अदर जहांपना

 बादशाह कहते हैं तुम्हें यहां बीरबल ने बुलाया है हमने नहीं वह तुमसे कुछ सवाल करना चाहते हैं बीरबल बोला वैद्य जी मैं कब से काफी परेशान हूं और मैं दरबार मैं बात कर रहा था तो राज सिंह जी ने आपसे मिलने का सुझाव दिया आपने उनके लिए एक ऐसी दवाई बनाई है जिससे उनका हाजमा ठीक हो गया

वह बोले जरूर मैं आपके लिए भी वही दवाई बना दूंगा और यकीन मानिए अगले दो दिनों में आपकी समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी बीरबल बोला सचमुच मुझे यकीन ही नहीं हो रहा क्या यह समस्या हमेशा के लिए चली जाएगी वह भी सिर्फ 2 दिनों में और मैं कई महीने से परेशान हूं

वैद्य बोले आप 2 दिनों में बिल्कुल ठीक हो जाएंगे जैसे राज सिंह जी वह भी लंबे समय से परेशान थे लेकिन मेरी दवाई के बस दो खोराक और कब्ज से हमेशा के लिए छुटकारा मिला है बीरबल बोला मैं बहुत खुश हूं आप यह दवा कैसे बनाते हैं क्या इस्तेमाल करते हैं

वह बोला अगर किसी और ने पूछा होता तो मैं यह बिल्कुल नहीं बताता पर हुजूर आप पूछ रहे हैं इसलिए बताता हूं इस दवाई को बनाने में सबसे जरूरी चीज है कटहल के पेड़ के जड़ का अर्क बीरबल बोला तब तो मुझे और भी लंबे समय तक परेशान होना पड़ेगा आपको इस शहर में कटहल का पेड़ कहां मिलेगा

 वेद कहता है घबराने की कोई बात नहीं है हुजूर एक कटहल का पेड़ शाहजहां के बाग में ही है बीरबल बोला ओह ऐसी बात है खैर वैद्य जी मैं आपको सच बोलने का एक मौका दूंगा नीर के पैसे लौटाने का जो बाग का माली है वह जो पैसे आपको पेड़ के नीचे से मिले वैद्य चौक जाता है और हकला कर कहता है

 जी हुजूर जी वह मटका पेड़ के नीचे मिला और मैंने सोचा काफी दिनों से पड़ा हुआ है और कोई रखकर इसे भूल गया है इसलिए मैंने पैसे ले लिए बादशाह बोले खैर एक वैध होने के नाते तुम्हें लोगों की तकलीफ दूर करनी चाहिए ना कि खुद उनके दर्द की वजह बनना चाहिए वेद बोला मुझे माफ कीजिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं मैंने लालच में आकर ऐसा काम किया था मैं ऐसा अब कभी नहीं करूंगा

 बीरबल बोला हुजूर मुझे लगता है हमें इन्हें माफ कर देना चाहिए सच बोलने के लिए बादशाह कहते हैं ठीक है अगर तुम्हें ऐसा लगता है तो बीरबल बोला हुजूर अब हमें नीर को बुलाकर यह खुशखबरी सुनानी चाहिए बादशाह बोले जरूर बीरबल जरूर तभी एक सिपाही आवाज लगाता है नीर दरबार में पेश हो नीर दरबार में पेश होता है

आदाब जहांपना बीरबल बोला नीर तुम्हारे लिए खुशखबरी है तुम्हारे पैसे मिल गए हैं नीर बोला क्या यह सच है मुझे यकीन ही नहीं हो रहा मैंने तो पैसे मिलने की सारी उम्मीद छोड़ दी थी बहुत-बहुत शुक्रिया

 बीरबल कहता है इतनी जल्दी नहीं उस मटके में कितने पैसे थे जहांपनाह उसमें 75 सोने की अशरफिया थी तुम्हें तुम्हारे पैसे मिल जाएंगे लेकिन दस असफिया कम मिलेंगी तुम्हारी बेवकूफी के लिए जो तुमने ऐसी जगह पर छुपाए थे 10 अशरफिया वैद्य जी को सच बोलने के लिए दिए जाएंगे बादशाह बोले बीरबल बहुत खूब कमाल का इंसाफ किया है हमें तुम पर फक्र है

 लेकिन तुम हमें यह बताओ आखिर यह बात कैसे सूजी बीरबल बोला हुजूर मुझे एक वैदिक की बात सूजी की उसके पास ही कोई अच्छा कारण होता है कटहल के पेड़ के नीचे खुदाई करने का वरना और कोई तो फल तोड़ेगा जड़ नहीं बादशाह बोले बहुत खूब शाबाश बीरबल शाबाश सर लोग शुक्रिया अदा करके वहां से चले गए
कटहल का पेड़ कटहल का पेड़ Reviewed by Anand Singh on May 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.