नौकर की बदतमीजी

एक सहर में एक आदमी उसका नाम सौरभ था उसके साथ उसकी बीवी भी रहती थी एक दिन सुबह जब उसकी बीवी नाश्ता लेकर आती है तब सौरभ बोला क्या तुम एक ही नाश्ता डेली बनाती रहती हो कुछ बढ़िया सा बना लिया करो तो उसकी बीवी बोली मुझसे नहीं बनता तुम्हें अगर ढंग का नाश्ता चाहिए तो एक नौकर रख लो

तब सौरभ बोला कि मुझे अच्छा नाश्ता के लिए नौकर रखना पड़ेगा इतना बोल कर गुस्से में अपने ऑफिस चला जाता है जब शाम को घर आता है तो उसकी बीवी गुस्से में बैठी होती है तो उसका पति उसे मनाने लगता है लेकिन वह नहीं मानती तब उसका पति बोला कि मैंने नौकर रख लिया है तब उसकी बीवी खुश होकर बोली कहां है

Naukar ki badtamiji crime story


 तब उसका पति बोला कि वह कल आएगा तब उसकी बीवी बोली सच बोल रहे हो तो उसका पति बोला हां कल सुबह आ जाएगा तो उसकी बीवी खुश हो जाती है अगले दिन जब सुबह उसकी बीवी अपने पति से कहती है कि मैं तुम्हारे लिए नाश्ता बना कर लाती हूं उसका पति बोला तुम भूल गई कि मैंने नौकर रख लिया है

नौकर की बदतमीजी crime story


 तो उसकी बीवी बोली तुमने कहा था कि सुबह आ जाएगा अभी तक तो नहीं आया तब उसका पति बोला कि तुम सुबह लेट उठती हो तो तुम्हें कैसे पता चलेगा नौकर आ चुका है और किचन में नाश्ता बना रहा है तब उसका पति नौकर को आवाज लगाता है और कहता है जल्दी नाश्ता लेकर आओ तब नौकर नाश्ता लेकर आता है

 और नाश्ता देकर चला जाता है फिर उसका पति नाश्ता करके बोलता है कि मैं ऑफिस जा रहा हूं तुम नौकर को सारा काम समझा देना इतना बोल कर चला जाता है उसकी बीवी उसे घर का सारा काम समझा देती है जब शाम को उसका पति काम से घर आकर अपने ऑफिस का कुछ काम करता है

 तब उसकी बीवी बोली तुम वहां भी सारा दिन काम करते हो और यहां भी शुरू हो गए तो उसका पति बोला तुम ऐसा करो कि मुझे एक गिलास पानी पिला दो तब उसकी बीवी नौकर को आवाज लगाती है और दो गिलास पानी मंगवाती है जब नौकर पानी लेकर आता है तो उसके हाथ से गुलदस्ता गिर जाता है

सौरभ नौकर को डांटने लगता है और कहता है ढंग से काम किया करो अब जाओ यहां से तब नौकर चला जाता है फिर उसकी बीवी नौकर को जाकर बोलती है तुम चिंता मत करो तुम्हारे साहब ऐसे ही हैं चलो अब तुम अपना काम करो इतना बोल कर चली जाती है लेकिन नौकर की नियत सौरभ की बीवी के ऊपर खराब हो जाती है

 और वह चोरी चुपे उसे देखता रहता है तभी एक दिन उसकी बीवी बेड पर बैठकर फोन चलाती है तभी नौकर कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर उसकी बीवी को पिला देता है और जब वह बेहोश हो जाती है तो उसके साथ एक वीडियो बना लेता है

अगले दिन जब सौरभ की बीवी अकेली होती है तब नौकर एक सोफे पर बैठकर वीडियो देखता है और कहता है कि वहां क्या वीडियो है इतनी अच्छी वीडियो पहले मैंने कभी नहीं देखी तभी सौरभ की बीवी कहती है की ऐसी कौन सी वीडियो देख रही हो तब नौकर बोला बहुत खास है तब वह बोली ऐसा क्या खास है

तब नौकर बोला तुम्हें सच में नहीं पता कि कल रात क्या हुआ तब वह बोली तुम क्या कहना चाहते हो तब नौकर उसे सारी बात बता देता है और वीडियो भी दिखा देता है तब उसकी बीवी वीडियो को देखती है और कहती है कि यह क्या है तब नौकर बोला तुम्हें छूने का हक साहब को ही है मुझे नहीं तब वह बोली कि यह गलत है

इसे डिलीट करो तब नौकर बोला मेम साहब अगर आप सलामती चाहती हैं तो मैं जैसा कहता हूं तुम वैसा ही करो वरना यह वीडियो मैं वायरल कर दूंगा समझ रही हो ना तब वह बोली कि मैं जानती हूं तुम बहुत अच्छे लड़के हो और इतना बोलते बोलते उसके गले मिलती है और नौकर के पीछे रखे गमले को उठाकर उसके सर पर मार देती है

 वह सोचती है कि यह बेहोश हो जाएगा तो मैं उससे मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट कर दूंगी लेकिन वह नौकर मर जाता है और वह डर जाती है तभी अचानक उसका पति भी आ जाता है और वह अपने पति को सारी बात बता देती है तब सौरभ बोला कि तुम्हें मारना नहीं चाहिए था अब अपने आप को पुलिस के हवाले कर दो

 और चिंता मत करो मैं तुम्हें बचा लूंगा तब सौरभ पुलिस को फोन करता है और कहता है कि मेरे घर पर मर्डर हो गया है आप जल्दी से आ जाइए फिर थोड़ी देर में पुलिस आ जाती है और सौरव पुलिस को सारी बात बता देता है तब पुलिस सौरभ की बीवी से कहती है तुम्हें कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए

और सौरभ की बीवी को लेकर पुलिस चली जाती है और कोर्ट में पेश करती है कोर्ट उसे अपनी जान बचाने के चक्कर में हुए मर्डर के कारण उसकी सजा कम कर देते हैं
नौकर की बदतमीजी नौकर की बदतमीजी Reviewed by Anand Singh on May 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.