सबसे बड़ा मूर्ख

एक दिन अकबर बादशाह अपने कमरे में अकेले बैठे हुए थे तभी उसके दिमाग में एक ख्याल आया उसने बीरबल को बुलाया बीरबल बिना देर किए वहां आ गया अकबर बादशाह हमेशा अजीबो सवाल पूछा करते थे और अजीब इच्छा भी होती थी लेकिन इस बार जो अकबर बादशाह सुनाने वाला थे वह बहुत ही ज्यादा अजीब था

 अकबर बादशाह बोले बीरबल मैं बादशाह होने के कारण हमेशा समझदार लोगों से ही मिलता हूं मैं पढ़े-लिखे बड़े लोगों से ही गिरा हुआ हूं मैंने तो एक भी बेवकूफ लोग को भी नहीं देखा लेकिन मैं अब बेवकूफ के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हूं तुम हमारे सल्तनत के 5 सबसे बड़े मूर्ख ढूंढ कर लाओ

Sabse bada murkh Akbar Birbal story


 तभी बीरबल कहता है जैसा आप कहें जहांपना मैं वैसा ही करूंगा मुझे आपके लिए 5 सबसे बड़े मूर्ख को ढूंढ कर लाने के लिए 1 महीने का वक्त लेता हूं मैं आपके लिए यह काम बहुत जल्दी ही खत्म कर लूंगा जब बीरबल शहर की तरफ जा रहा था तो उसे एक अजीब सी चीज दिखाई दी

सबसे बड़ा मूर्ख Akbar Birbal story


 उसने अपने आगे चलने वाले आदमी को आवाज दी हां भाई तुमने इतना सारा वजन क्यों उठा रखा है जबकि तुम इसे काठी पर लाद सकते हो वह आदमी कहता है मेरा घोड़ा बहुत कमजोर है हुजूर इतनी लकड़ियों के वजन से वह गिर सकता है इसलिए मैं इन लकड़ियों को अपने सिर पर रख कर ले जा रहा हूं

 बीरबल बोला यह लो हमारा पहला बेवकूफ तो मिल गया आओ मेरे साथ चलो मैं तुम्हें नया और मजबूत घोड़ा दूंगा फिर तुम्हें भी कभी अपने सिर पर वजन नहीं उठाना पड़ेगा तब वह आदमी कहता है आप तो बड़े ही दयावान हैं  मैं आपका शुक्रिया अदा कैसे करूं मेरे पास शब्द नहीं है दोनों साथ में चलने लगते है

 कुछ दूर चलने के बाद एक आदमी को जमीन पर लेटे हुए हाथ उठाए हुए देखा तो वह रुक गए और पूछने गए क्या परेशानी है मुझे लगता है उस आदमी को चोट लगी है चलो चल कर देखता हूं क्या पता मैं उसकी मदद कर पाऊं

 तब बीरबल उसके पास जाकर कहते है क्या तुम ठीक हो भाई क्या तुम्हें मदद की जरूरत है चलो मैं तुम्हें खड़ा होने में मदद करता हूं तभी वह आदमी कहता है नहीं नहीं कृपया मेरे बातों को छूना मत बीरबल कहता है मुझे माफ कर दो तुम्हें चोट लगी है तुम्हारे हाथों में बड़ा दर्द हो रहा होगा

 वह आदमी कहता है नहीं नहीं बिल्कुल नहीं असल में मेरी बीवी ने इतना बढ़ा घड़ा लाने को कहा है अगर मैंने अपना हाथ हिलाया तो मैं घड़ा का आकार भूल जाऊंगा और इससे वह बहुत गुस्सा होगी और फिर पूरी जिंदगी गलत आकार का घड़ा लाने के लिए मुझे परेशान करेगी

 तब बीरबल ने कहा इतना बड़ा मूर्ख आदमी है इसे भी मुझे अपने साथ ले चलना चाहिए बीरबल ने उस आदमी का हाथ पकड़ लिया और उसे उठा लिया और कहने लगा मैं तुम्हारे लिए हर आकार का घड़ा खरीद दूंगा और फिर तुम्हारी बीवी कभी गुस्सा नहीं होगी

 तब वह आदमी कहता है हां बिल्कुल ठीक आपका बहुत शुक्रिया हुजूर तो मेरे साथ चलो जैसे ही बीरबल अपने घोड़े पर चढ़ने वाला था एक आदमी सीधा आकर उससे टकरा गया तब बीरबल ने पूछा तुम्हारी क्या परेशानी है क्या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है क्या तुम्हें दिखाई नहीं देता

 मुझे माफ कर दीजिए हुजूर मैंने अभी-अभी मस्जिद में शाम की अजान पड़ी है और मैं देखना चाहता हूं कि मेरी आवाज कहां तक जा सकती है मैं उसके ही पीछे भाग रहा था लेकिन सब खराब कर दिया कुछ देर तक बीरबल उस आदमी की बेवकूफी बातें सुनकर उसे देखता रहा

 यहां तक कि मैंने भी कभी नहीं सोचा था कि हमारी सल्तनत में इतने बड़े मूर्ख रहते हैं तब बीरबल बोला कि इस आवाज को भूल जाओ और वह तो तुम कभी भी कर सकते हो तुम मेरे साथ चलो मैं तुम्हें बहुत सारा सोना दूंगा बीरबल उन सभी लोगों को अपने घर ले गया

 और उन्हें वहां रुकने को कहा तुम सब यही इंतजार करना जब तक मैं वापस ना आओ बीरबल को और दो बेवकूफ को ढूंढने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ा जैसे ही वह घर से बाहर निकला थोड़ी ही दूरी पर दो लोगों को लड़ते हुए देखा वह यह देखने गया कि क्या परेशानी है

बीरबल ने उन दोनों से कहा तुम क्यों लड़ रहे हो एक आदमी बोला उसने मुझे धमकी दी है कि अपने शेर को मेरी भैंस पर छोड़ देगा तब बीरबल ने कहा कि मुझे तो ना ही भैंस दिखाई दे रही है और ना ही शेर दूसरा आदमी बोला आपको दिखेंगी

 अगर ऊपर वाले ने हमारी इच्छा पूरी कर दी तो मैं एक शेर मंगा लूंगा और यह एक भैंस फिर पहला आदमी बोला हुजूर अब तो आप को मुझ पर यकीन हो गया ना यह हमेशा कहता रहता है कि अगर मैं एक भैंस मंगा लूंगा तो यह एक शेर मांगेगा जो मेरी भैंस को खा जाएगा

और यह बिल्कुल भी सही नहीं है दूसरा आदमी बोला पर मैं ऐसा जरूर करूंगा फिर वह दोनों एक दूसरे को मारने लगते हैं तब बीरबल बोला बेवकूफ हो मैंने कहा यह सब बंद करो मैं कह रहा हूं यह सब रोक दो तुम दोनों मेरे साथ इसी वक्त चलो

 फिर बीरबल उन दोनों को अपने घर ले गया और पांचों को बादशाह के सामने हाजिर करने के लिए सुबह का इंतजार करने को कहा अगली सुबह बीरबल उन पांचों को दरबार में लेकर पहुंच गया तभी अकबर बादशाह कहते हैं बीरबल तुमने यह काम इतनी जल्दी खत्म कर लिया

बड़े ही तेज हो बीरबल बोला इतना मुश्किल नहीं था जहांपनाह कि एक बेवकूफ को ढूंढना समझदार आदमी को ढूंढने से कई ज्यादा आसान है फिर बीरबल ने पांचों के साथ कल हुई घटनाओं के बारे में बताया क्या आपको पता है जहांपनाह सबसे बड़ा बेवकूफ कौन है वह हमारे इस राजदरबार में ही बैठे हैं अकबर बोल कौन हैं

बीरबल बोला वह आप और मैं हूं अकबर बादशाह बोले यह तुम क्या कह रहे हो बीरबल अपनी जबान को लगाम दो तभी बीरबल बोला की यह काम अपने मैं बहुत बड़ी बेवकूफी है उसमें से आप भी एक बेवकूफ हैं जिसने मुझे बेवकूफ को ढूंढने का काम दिया और मैं भी बेवकूफ हूं जिसने उस हुकुम का पालन किया और फिर सभी लोग हंसने लगे
सबसे बड़ा मूर्ख सबसे बड़ा मूर्ख Reviewed by Anand Singh on May 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.