सीमा देवी का बलिदान

 रेगिस्तान के चारों तरफ चमकती रेत और हरे-भरे सिकोवा के पेड़ गांव की सुंदरता को बढ़ा रहे थे इन्हीं पेड़ों के कारण इस गांव का नाम सिकोवाबाद पड़ा उस गांव के सभी लोग पर्यावरण से बहुत प्यार करते थे

वह गांव के पेड़ पौधों से बहुत प्यार करते थे जैसे कोई मां अपने बच्चों से करती है वह अपने गांव के पेड़ों की जी जान से रक्षा करते थे कुछ दिनों के बाद रामपुर के महाराज का नया महल बन रहा था और उन्हें महल बनाने के लिए बहुत सी लकड़ियों की जरूरत थी

Sima devi ka balidan hindi story


 रेगिस्तान में लकड़ियों की बहुत कमी थी राजा ने अपने मंत्रियों के साथ बातचीत की कि हमें शिकोहाबाद गांव से लकड़ी लानी चाहिए वहां सीकोवा के बहुत पेड़ हैं यदि हम उन्हें काट कर ले आए तो महल बन जाएगा

सीमा देवी का बलिदान Hindi Story


जब दोपहर को  सीकोवाबाद के लोग सो रहे थे तो राजा के सिपाहियों ने आकर पेड़ काटना शुरू कर दिया जहां वह पेड़ काट रहे थे उसी के बगल में सीमा देवी का घर था उनके साथ उनकी तीन बेटियां भी रहती थी

जब उन्होंने खरखर की आवाज सुनी तो बाहर आई और सिपाही को पेड़ काटता देख उनके पास गई नम्रता पूर्वक बोली यह पेड़ मत काटो हम इनकी पूजा करते हैं लेकिन सिपाहियों ने उनकी बात नहीं मानी वह मना करते हुए आगे बड़े और बोले हम यह पेड़ काटने आए हैं और काट कर ही जाएंगे हमें राजा का आदेश है

क्योंकि राजा का महल बनना है सीमा देवी बोली क्या राजा का महल किसी की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण है यह पेड़ हमारा जीवन है इसलिए इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है लेकिन सिपाही ने उसकी बात नहीं मानी और पेड़ काटने लगे

पेड़ कटता देख सीमा देवी और उनकी तीनों बेटियां भी उस पेड़ को लपेट कर खड़ी हो गई लेकिन सिपाही ने उन्हें भी काट दिया उन चारों के मरने के बाद भी सिपाही पीछे नहीं हटे शिकोहाबाद के आस-पास के गांव में हाहाकार मच गया

जब रामपुर के महाराज को उन चारों  के बलिदान की बात सुनी तो उन्हें बहुत दुख हुआ उन्होंने आदेश दिया कि कोई भी पेड़ नहीं काटेगा यही नहीं राजा ने स्वयं जाकर अपने सिपाहियों की गलतियों के लिए शिकोहाबाद के सभी वासियों से माफी मांगी और उनको कहा कि आज के बाद कोई ऐसी गलती नहीं करेगा

जिसके कारण राजा ने पेड़ कटवाने पर प्रतिबंध लगा दिया यह प्रतिबंध राजा ने अपने परिवार पर भी लागू कर दिया और कहा जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसे सजा दी जाएगी और जुर्माना भी सीमा देवी और उनकी पुत्रियों का यह बलिदान बेकार नहीं गया उन्होंने पूरे समाज के सामने उदाहरण रख दिया कि कोई महिला कमजोर नहीं है वह चाहे तो कुछ भी कर सकती है

यह लोग पेड़ों से आज भी प्यार करते हैं वह मृतकों को जलाते नहीं बल्कि धरती के अंदर दफनाते हैं क्योंकि लकड़ियों का प्रयोग ना करना पड़े और पेड़ों को भी ना काटना पड़े वह लोग उसी लकड़ी का प्रयोग करते हैं जो आंधी तूफान में गिर जाते हैं या सूख जाते हैं
सीमा देवी का बलिदान सीमा देवी का बलिदान Reviewed by Anand Singh on May 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.